जिले में करीब एक महीने पहले कांस्टेबल कुलदीप की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस कल्याण समिति की ओर से मृतक कांस्टेबल के परिवार को 5 लाख की सहायता राशि दी गई। इस दौरान खुद एसपी जगदीश चंद्र शर्मा मौजूद रहे। जिन्होंने कुलदीप की मां मंजू देवी को सहायता राशि दी। इसके साथ सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि भी परिवार को उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस दौरान कांस्टेबल का परिवार भावुक हो गया। जिन्हें एसपी ने सांत्वना देते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं। कांस्टेबल कुलदीप की 23 नवंबर को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह झुंझुनूं पुलिस लाइन में तैनात था।

पुलिस लाइन में तैनात लोदीपुरा निवासी कांस्टेबल कुलदीप मेघवाल अपने मौसेरे भाई राजकुमार के साथ कार से जा रहा था। पिलानी निवासी अभिषेक अपनी बहन के साथ बाइक पर आ रहा था। नूनिया गोठड़ा के पास पेट्रोल पंप के निकट कार की बाइक से टक्कर हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post