आबकारी पुलिस ने मंगलवार को शहर के भगीणिया जोहड़ में अंग्रेजी-देशी शराब की 1182 पेटियां (कार्टन) नष्ट करवाई। इनमें से 196 कार्टन में शराब के 9800 पव्वे और 986 कार्टन में 11 हजार 832 बोतलें थी। आबकारी पुलिस ने ये अवैध शराब बीते वर्ष पिलोद चैक पोस्ट पर दो ट्रेलरों से जब्त की थी। जिन्हें न्यायालय के आदेश से आज नष्ट करवाया गया।
शराब नष्ट करने की कार्रवाई सुबह आठ से शाम छह बजे तक जारी रही।
इस दौरान डीईओ सुमेरसिंह मीणा, एईओ राजेन्द्र गर्ग, आबकारी निरीक्षक मुकेश भाकर, एएसआई नत्थूसिंह, राजकुमार, कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप ओला, सरवर, सुरेश, महेंद्र, जरनैल सिंह व चालक प्रदीप मौजूद रहे। जोहड़ की कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों ने शराब क ले जाने के प्रयास भी किए लेकिन उन्हें खदेड़ दिया।

Post a Comment