शाहपुरा थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर घायल हैं। मृतकों की उम्र 11 और 23 साल बताई जा रही है, जो ट्रक चालक का बेटा और भतीजा थे। ट्रक चालक और पत्नी घायल हो गए हैं। घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हादसा जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर सारणा धर्मकांटे के पास हुआ। सड़क पर खड़े ट्रेलर में जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा ट्रक पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें ट्रक चालक समेत उसके परिवार के तीन लोग फंस गए। क्रेन की मदद से चारों को ट्रक से बाहर निकाला गया। ट्रक चालके के बेटे नितेश (11) और भतीजे संजू (23) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक कमलेश और पत्नी सीमा गंभीर रूप से घायल हो गईं।

बताया जा रहा है कि सड़क पर खड़े ट्रेलर में टाइल्स थे। यूपी के बरछुआ निवासी कमलेश, पत्नी सीमा देवी, पुत्र नितेश और भतीजे संजू के साथ पेपररोल से भरा ट्रक लेकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।

धड़ से अलग हुई चालक के बेटे की गर्दन, पत्नी का हाथ

हादसे में ट्रक चालक कमलेश के 11 वर्षीय बेटे की गर्दन धड़ से अलग हो गई। उसकी पत्नी का हाथ अलग होकर पेपररोल के नीचे दब गया था।





Post a Comment

Previous Post Next Post