घरेलू डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम की गूगल प्ले स्टोर पर वापसी हो गई है। पेटीएम ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। इससे पहले दोपहर में गूगल ने प्ले स्टोर से इस ऐप को हटाने की जानकारी दी थी।

 इसके बाद पेटीएम ने ट्वीट किया था कि उसका एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड या अपडेट के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है। हम जल्द ही वापसी करेंगे। कंपनी ने कहा था कि आपकी राशि पूरी तरह से सुरक्षित है और आप पेटीएम ऐप को सामान्य तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर से बैन होने के महज चार घंटे बाद ही पेटीएम की प्ले स्टोर पर दोबारा वापसी हो गई है।

Update: And we're back! 🥳

— Paytm (@Paytm) September 18, 2020

भारत में गैंबलिंग की इजाजत नहीं

दोपहर में गूगल ने कहा था कि प्ले स्टोर फैंटेसी क्रिकेट, ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में इजाजत नहीं देता है। अगर कोई ऐसा करता है तो यह पॉलिसी का वॉयलेशन है। पेटीएम पर इसी के तहत कार्रवाई की गई है। हालांकि गूगल की ओर से खबर लिखे जाने तक यह बात सामने नहीं आई कि चार घंटे ही में पेटीएम की वापसी कैसे हो गई? क्या पेटीएम ने उन नियमों का पालन किया है, जिसकी वजह से गूगल ने उसे प्ले स्टोर से हटा दिया था? पेटीएम ने ट्वीट में कहा कि हम वापस आ गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post