सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जोधपुर जेल की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कर पिछले माह फरार हुआ हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर कैलाश डोडिया को आखिरकार उसकी मां ने पुलिस को सूचना देकर पकड़ा दिया। 

मंगलवार देर रात वह शराब के नशे में अपने माता-पिता की झोपड़ी पर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। फोन नहीं होने पर उसकी मां खुद कुड़ी पुलिस थाने पहुंची और सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया। आरोपी के पकड़े जाने पर अब पुलिस ने राहत की सांस ली है।

दरअसल, जोधपुर में केन्द्रीय कारागार के महिला जेल में बनी आइसोलेशन जेल की दीवार फांदकर फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर कैलाश डोडिया दो दिन पूर्व कुड़ी क्षेत्र में देखा गया। इसके बाद सौ से अधिक पुलिस जवानों ने कुड़ी थाना क्षेत्र में उसे पकड़ने को सघन तलाशी अभियान चलाया था। लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

 पुलिस के अनुसार आरोपी काफी गरीब परिवार से है। वह खुद चार बच्चों का पिता भी है। आदतन नशेड़ी होने से वह डेरे पर कम ही मिलता है। आपराधिक दुनिया में कदम रखने के बाद वह शास्त्री नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर बन गया। कल रात शराब के नशे में वह अपने डेरे पर पहुंचा और हंगामा खड़ा कर दिया।

इसके बाद उसकी मां किसी तरह वहां से निकल कर पुलिस थाने पहुंची और पुलिस को लेकर वहां आई। कैलाश को उसकी मां के सहयोग से पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद कैलाश डोडिया ने रात को कुड़ी थाने में खूब नाटक किया। बीमारी का बहाना बनाता रहा और पुलिस को उलझाए रखा। तब पुलिस उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची। नार्मल होने पर उसे फिर रातानाडा पुलिस थाने लेकर आया गया।

हत्या का है आरोप
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के पाल बालाजी मंदिर के पीछे स्थित मार्बल कटिंग फैक्ट्री व निर्माणाधीन मकान में गत 25 जुलाई की मध्यरात्रि कैलाश डोडिया ने जानलेवा हमला किया था। फैक्ट्री में चौकीदार व मकान में चौकीदार दम्पती घायल हो गए थे। इसके अगले दिन घायल गार्ड रोहिचा कला निवासी नरेश राणेजा की मृत्यु हो गई थी, जबकि राजेश व पत्नी सुनीता घायल हो गए थे। पुलिस ने हमलावर कैलाश उर्फ डोडिया को गिरफ्तार कर 29 जुलाई को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। वह शास्त्री नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post