बसनी थाना इलाके में सोमवार को फिल्मी स्टाइल में दो जने एक शादीशुदा महिला को कार में बैठा भाग निकले। इसकी कंट्रोल रूम में सूचना मिलने पर बासनी थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। कार सवार दोनों को पुलिस की भनक लग गई। वहीं महिला का पति भी अपनी बाइक से कार का पीछा करने लगा।

दोनों कार सवार बदमाश नाकाबंदी तोड़ भागने लगे। इस बीच कुछ दूरी पर जाने के बाद महिला को बीच रास्ते में उतार दिया। फिर आगे कार पलटने से दोनों गाड़ी छोड़कर भाग निकले। झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी ने कार को जब्त किया। दरअसल सोमवार शाम को एक विवाहिता को लेने उसका परिचित कार लेकर जोधपुर पहुंचा था। परिचित बाड़मेर का बताया जा रहा है।

उसके साथ एक व्यक्ति और था। महिला की चार माह पहले शादी हुई थी। उसे कार में जाते देखा तो इलाके में अपहरण की खबर उड़ी। पुलिस भी मुस्तैद हो गई, लेकिन तेज रफ्तार कार धवा इलाके में पहुंच गई, जहां नाकाबंदी तोड़ी और कुछ दूर आगे जाकर कार पलटी खा गई। 
पत्नी के परिचित या पति के, पुलिस के लिए जांच का विषय 
मामले में पुलिस देर रात तक स्पष्ट नहीं कर पाई कि कार सवार कौन थे? वे महिला के परिचित थे या उसके पति के। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। देर रात तक मामले को लेकर थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई। पुलिस का कहना है कि मामला लेन-देन के विवाद का हो सकता है।

चार माह पहले कोर्ट मैरिज की थी

सूत्रों की मानें तो चार माह पहले जिस महिला से कोर्ट में विवाह कर उसे अपने घर लाया था, जब उसके अपहरण की बात सुनी तो पति भी बाइक लेकर उस कार का पीछा करने लगा। इधर, देर रात तक पुलिस महिला व उसके पति से जानकारी लेने की जुगत में रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post