जोधपुर शहर में शुक्रवार दोपहर को हुई झमाझम बारिश से बचने के लिए तीन जनों को एक पेड़ के नीचे शरण लेना भारी पड़ गया। बारहवीं रोड के निकट तूफानी बारिश में एक पुराना पेड़ गिर गया। बारिश से बचने के लिए ऑटो में सवार तीन जने पेड़ के नीचे खड़े थे। यकायक पेड़ गिरने से वे उसके नीचे दब गए। क्रेन की सहायता से पेड़ को हटा कर तीनों को अस्पताल ले जाया गया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस के अनुसार बारहवीं रोड चौराहे से पाल रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर आज दोपहर करीब सवा चार बजे एक ऑटो चालक दो सवारी लेकर जा रहा था। इस बीच बारिश तेज होने व सड़क पर बहुत ज्यादा पानी बहता देख उसने बचाव के लिए अपने ऑटो को एक पेड़ के नीचे खड़ा कर दिया। थोड़ी देर में पेड़ जड़ से थोड़ा ऊपर की तरफ से पूरा टूटकर ऑटो पर जा गिरा। भारी भरकम पेड़ के नीचे दबा ऑटो पूरी तरह से पिचक गया और उसमें सवार तीनों अंदर ही फंस गए। भारी बारिश के बीच क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दे अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किया। बाद में एक क्रेन की मदद से पेड़ को हटा ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें हाथोंहाथ एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक तीनों का दम टूट चुका था। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post