जोधपुर

शहर के थानों में पुराने प्रकरणों में वांछित बदमाशों की धरपकड़ अभियान के दौरान उदयमंदिर पुलिस ने एक साल पहले कोर्ट परिसर से हुई वाहन चोरी के मामले में दो बदमाशों को नागपुर से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पकड़े गए गिरोह से वाहन चोरी की चार अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं, ये गिरोह कई राज्यों में एटीएम तोड़ नकदी चुराने की वारदातों में शामिल रहा है।

डीसीपी (ईस्ट) धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि एडीसीपी भागचंद मीणा के निर्देशन में एसीपी (ईस्ट) दरजाराम बोस की अगुवाई में उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। यादव ने बताया कि गत वर्ष 27 जून को कोर्ट परिसर से बोलेरो चोरी हुई थी। इस घटना के 10 दिन पहले और 10 दिन बाद भी कोर्ट परिसर से कुल चार बोलेरो गाड़ियां चोरी हुई थी।

इन चोरी के संबंध में उदयमंदिर थाने में 5 मामले दर्ज हैं। इनकी जांच में सामने आया कि पांचों गाड़ियां चोरी करने वाले गिरोह में नागौर के डेगाना थानांतर्गत रावलियावास निवासी गोपाल बावरी, तूफान शामिल थे। पुलिस टीम ने एक गाड़ी आरोपियों के घर रावलियावास से बरामद की थी, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए।

ऐसे में शातिर गिरोह के दोनों बदमाशों के बारे में पड़ताल के दौरान टीम प्रभारी राजेश यादव को पता चला कि दोनों बदमाश नागपुर में एटीएम तोड़कर लाखों रुपए की नकदी व वाहन चोरी की कई अन्य घटनाओं में गिरफ्तार होने के बाद सेंट्रल जेल नागपुर में हैं।

इस पर पुलिस की एक टीम नागपुर भेजी गई। टीम ने वहां दोनों बदमाशों के बंद होने की पुष्टि की और जोधपुर लौटकर दोनों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट हासिल किया। शुक्रवार को टीम दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर नागपुर से ही संबंधित न्यायालय से जोधपुर के लिए ट्रांजिट रिमांड लेकर शनिवार को जोधपुर पहुंची। यहां पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि इनसे पूछताछ कर हाईकोर्ट परिसर से चोरी हुई गाड़ियों के संबंध में पता लगाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post