जोधपुर शहर में विस्फोटक गति से बढ़ रहे कोरोना को रोकने के लिए लगे दो दिन (शनिवार-रविवार) के लाॅकडाउन के लिए प्रशासन और चिकित्सा विभाग के साथ कहीं न कहीं हम भी जिम्मेदार हैं। शुक्रवार को ऐसे ही उदाहरण फिर सामने आए। चिकित्सा विभाग और पुलिस एक ऐसे व्यक्ति के घर पॉजिटिव होने की सूचना देने पहुंची, जिनकी मौत छह दिन पहले हो गई थी और मौत के बाद के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव बताई गई थी।
वहीं प्रशासन द्वारा लगाए गए दो दिन के लॉकडाउन के चलते शुक्रवार शाम को खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने सब्जी और किराना की दुकानों पर भीड़ लगा दी। सोशल डिस्टेंसिंग तो तोड़ी ही, कोरोना को रोकने के लिए सबसे जरूरी मास्क भी भूल गए। यह स्थिति हर बार बनती है। जब प्रशासन ने दो माह पहले लॉकडाउन लगाया था तब भी हम इसी तरह खरीदी करने टूट पड़े थे। कोरोना से लड़ने के लिए हमें अपनी इसी आदत को बदलना होगा।
7 और माैतें, 25 दिन में 160 मौत, अब तक 333, एमडीएम के डाॅक्टर सहित 512 नए रोगी 200 डिस्चार्ज
शहर में शुक्रवार काे 7 और काेराेना राेगियाें ने दम ताेड़ दिया। एमडीएम के एक डाॅक्टर सहित 512 नए राेगी मिले और 200 डिस्चार्ज किए गए। एमजीएच में फलोदी के मदनलाल (76), विष्णु नगर की पूनी देवी (55) व राजेंद्र मार्ग पाल राेड की सुशीला (67), एमडीएम में ज्याेतिप्रकाश शर्मा (72), कुड़ी हाउसिंग बाेर्ड के अमराराम (75), झालामंड के महीपाल सिंह (48) और एम्स में पीपाड़ सिटी के पुखराज (75) ने दम ताेड़ा।
सितंबर के 25 दिनाें में 160 राेगी दम ताेड़ चुके हैं। लेकिन माैतें बताना बंद कर चुके चिकित्सा विभाग के मुताबिक मार्च से अब तक केवल 140 ही माैतें हुई हैं। जबकि हकीकत में यह आंकड़ा 333 पहुंच चुका है। संक्रमित राेगियाें के मामले में भी गलत आंकड़े बताए जा रहे हैं। सरकारी आंकड़ाें के मुताबिक अब तक केवल 18,524 राेगी ही काेराेना की चपेट में आए हैं, जबकि वास्तविक आंकड़ा 23,504 तक पहुंच चुका है।
इसी तरह गलत आंकड़े बताकर जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग शहर काे मुश्किल में डाल रहे हैं, क्याेंकि महामारी की वस्तुस्थिति स्पष्ट नहीं हाेने से उसके मुताबिक रणनीति नहीं बन पा रही। रिकवरी रेट का गिरना भी चिंता का विषय हैं। अब तक कुल राेगियाें में से 63.58% यानी 14,943 ठीक हुए हैं। एक्टिव राेगियाें का आंकड़ा बढ़कर 8,228 पहुंच चुका है।
एमडीएम में एमआरआई करवाने के लिए घर बैठे करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
कोरोना महामारी के चलते एमडीएम में एमआरआई के मरीजों को अब घर बैठे रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा दी गई है। एमआरआई एजेंसी के व्यवस्थापक ने बताया कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के तहत रियायती-सरकारी दर पर होने वाली एमआरआई के लिए वाॅट्सएप व मोबाइल 9509768917, 9001064212 पर रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ समय भी बुक करवा सकेंगे।
Post a Comment