राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य में कोरोना की जांच फीस लगभग आधी कर दी है। अब प्राइवेट हॉस्पिटल और लैब में कोरोना की जांच 1200 रुपए में होगी। अब तक इस जांच के लिए 2200 रुपए लिए जा रहे थे। राज्य सरकार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, राज्य में सरकारी अस्पताल में जांच निशुल्क है।
तीन महीने में दूसरी बार कम की जांच की दर
शुरुआत में निजी हॉस्पिटल और लैब में कोरोना की जांच के लिए 4500 रुपए की फीस ली जाती थी। करीब तीन महीने पहले राज्य सरकार ने कोरोना जांच का शुल्क कम करके 2200 रुपए तय किया था। इसके बाद अब मंगलवार को इसे और कम करके 1200 रुपए किया गया है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट, रिएजेन्टस, वीटीएम किट तथा अन्य कंज्यूमेबल्स की कीमतों में भी कमी आई है।
राज्य में अब तक 26 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके
राज्य में अब तक 26.72 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 104937 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 86212 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 84688 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 17468 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 9731 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।
Post a Comment