केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होने जा रही हैं। कोरोनाकाल में हो रही इन परीक्षाओं के लिए सीबीएसई की ओर से विशेष सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं।

 परीक्षा देने वाले विद्यार्थी मास्क लगाकर परीक्षा देने पहुंचेंगे और हैंड सैनिटाइजर की शीशी साथ लानी होगी।

सीबीएसई की ओर से परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। अजमेर रीजन में यानी राजस्थान और गुजरात में करीब 12 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में प्रविष्ट होंगे। सीबीएसई द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार, 10वीं कक्षा का पेपर सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। पहले दिन सोशल साइंस का पेपर होगा।

12 वीं के ये पेपर होंगे
(परीक्षा का समय सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक)

उर्दू इलेक्टिव, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थ शास्त्र, साइकोलॉजी, गणित, भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, फिजिकल एजूकेशन, अकाउंटेंसी, एंटरप्रयोनरशिप, लीगल स्टडीज, नेशनल कैडेट कोर्प्स (एनसीसी),पंजाबी, नेपाली, संस्कृत कोर, केपिटल मार्केट ऑपरेशंस, वेब एप्लीकेशन, ऑटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट, टूरिज्म, ब्यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, बैंकिंग, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल डिजायन, मास मीडिया स्टडीज (न्यू), फैशन स्टडीज और एप्लाइड मैथेमेटिकस के पेपर होंगे।

इधर, पहले ही दिन सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक 12वीं कक्षा के हिंदुस्तानी म्यूजिक वोकल, हिंदुस्तानी म्यूजिक मेल.इंस्ट्र., हिंदुस्तानी म्यूजिक पर.इंस्ट्र., पेंटिंग, एैप/कमर्शियल आर्ट और कत्थक–डांस के पेपर होंगे।

कोरोना ने बढ़ाई विद्यार्थियों व अभिभावकों की जिम्मेदारी

  • सीबीएसई की ओर से विद्यार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि पानी की पारदर्शी बोतल अपना-अपना हैंड सैनिटाइजर साथ लेकर पहुंचेंगे।
  • अपने मुंह और नाक को मास्क/ कपड़े से ढकेंगे।
  • फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन रखेंगे।
  • माता-पिता अपने बच्चे को कोविड19 पर सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे उनका बच्चा बीमार नहीं है।

यह रहेगा पेपर का कार्यक्रम

  • परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों को 10 से 10.15 बजे के बीच उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण होगा।
  • सुबह 10.15 बजे प्रश्न पत्र वितरित किया जाएगा।
  • सुबह 10.15 बजे से 10.30 बजे तक (15 मिनट) विद्यार्थी प्रश्न पत्र पढ़ेंगे।
  • 10.30 बजे से पेपर शुरू हो जाएगा और विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखना शुरू करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post