चरखी दादरी जिले के गांव रुदडौल में दिल्ली पुलिस के सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

मृतक युवक शनिवार शाम को ही ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया था। जब मां खाना खाने के लिए बुलाने पहुंची तो बेटे की लाश देखकर वह फफक पड़ी। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में लेकर आए।
मिली जानकारी के अनुसार गांव रुदडौल निवासी करीब 26 वर्षीय संकेत कुमार दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही तैनात था। शनिवार शाम को वह ड्यूटी से छुट्टी लेकर गांव आया था। वहां से आने के बाद संकेत घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में चला गया। देर शाम जब उसकी मां उसे खाने के लिए बुलाने गई तो वह अपने कमरे में फोन पर बात कर रहा था। इस पर उसकी मां वापस आ गई।

रात करीब 10 बजे जब उसकी मां दोबारा से उसे खाने के लिए बुलाने गई तो उसका कमरा अंदर से बंद था। उसकी मां द्वारा काफी आवाज देने के बाद भी संकेत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जब उसकी मां ने कमरे की खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटक रहा था। इसके बाद उसने घटना की जानकारी अन्य परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और धक्के से कमरे का दरवाजा खोला। उस समय संकेत का शव फंदे से लटक रहा था।
युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर झोझू कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। बताया यह भी जा रहा है कि युवक ने फंदा लगाने से पहले अपने हाथ की नस भी काट ली थी।

सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी किया निरीक्षण
मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी मनोज ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीन ऑफ क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम सरकारी अस्पताल में करवाया गया।
फरवरी में हुआ था विवाह
सरकारी अस्पताल में आए परिजनों ने बताया कि संकेत कुमार का बीती फरवरी माह में ही विवाह हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना के समय उसकी पत्नी अपने मायके में गई हुई थी। परिजनों के अनुसार संकेत के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post