राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में प्रदेशभर से परीक्षार्थियों की अटेंडेंस शीट पहुंच गई है। बोर्ड में रविवार को कार्मिकों ने इन शीट्स का मिलान किया। इन दिनों बोर्ड में परीक्षा परिणाम की तैयारी जारी है। माना जा रहा है कि बोर्ड की कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम जल्द घोषित किया जा सकता है।
राज्य सरकार के निर्देश पर रविवार काे अवकाश के दिन भी बोर्ड कार्यालय खुला। सामान्य दिनों की तरह ही बोर्ड कार्मिक पहुंचे। बोर्ड द्वारा 18 से 30 जून तक कक्षा 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं का आयोजन किया गया।
इन परीक्षाओं में प्रदेश भर में जो विद्यार्थी परीक्षा में बैठे हैं ,उनकी अटेंडेंस शीट बोर्ड कार्यालय मंगवा ली गई है। बोर्ड को इन अटेंडेंस शीट से ही पता लग सकेगा की किस जिले में किस कक्षा में कितने विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए और कितनों ने परीक्षा नहीं दी।
बोर्ड कार्यालय में आज कार्मिकों ने इन अटेंडेंस शीट को मिलान का कार्य ही अंजाम दिया। इसके आधार पर ही बोर्ड द्वारा परिणाम भी जारी किए जाएंगे। जो विद्यार्थी पेपर में प्रजेंट रहे उनके अंक मार्कशीट में जुड़ेंगे। जो उपस्थित नहीं रहे उनके आगे अब्सेंट यानी ए लिखा हुआ आएगा।
बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में जिला शिक्षा अधिकारियों से संपर्क कर बोर्ड की 12वीं व 10वीं कक्षाओं की शेष परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की समीक्षा की जा रही है। बोर्ड द्वारा सभी शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि जिन विषयाें की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकित हो चुकी हैं, उनके अंक ऑनलाइन बोर्ड को भेजे जाएं।
