सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की को-स्टार अंकिता लोखंडे के साथ 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन इस रिलेशनशिप का बहुत बुरा द एंड हुआ था.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत ‌सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं हैं. 14 जून को मुंंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में उनका शव पंखे से झूलते पाया गया था.



 उनकी आत्महत्या का कारण उनके मानसिक तनाव को बताया जा रहा है. पुलिस ने उस डॉक्टर से भी पूछताछ की है, जो उनके मनोरोग का इलाज कर रहे थे. हालांकि, सुशांत के डिप्रेशन की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है. कहा जा रहा है कि वो अपने करियर और निजी जीवन दोनों ही स्तर पर परेशान थे.

संजय ‌निरूपम समेत कई अन्य लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए लिखा है कि सुशांत के हाथ से 'छिछोरे' के बाद सात फिल्में छिन गई थीं. 'छिछोरे' पिछले साल सितंबर में आई थी. इसके बाद से उनके पास केवल एक फिल्म 'दिल बेचारा' पड़ी हुई थी, जिसमें वो नई एक्ट्रेस संजना सांघी के साथ काम कर रहे थे.



दूसरे उनकी निजी जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. उनका का छह सालों का रिलेशनशिप भी काफी विवाद‌ित रहा. टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की अपनी को-एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से अफेयर में आने के बाद सुशांत की रिलेशनशिप का बेहद खराब द एंड हुआ था. बताया जाता था कि दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए थे और कई दफा मारपीट की नौबत आ जाती थी.



Previous Post Next Post