बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब मनोरंजन जगत को एक और झटका लगा है. बताया जा रहा है कि 16 साल की टिकटोक स्टार सिया कक्कड़ ने
आत्महत्या कर ली है.
इस खबर को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनकी मौत की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं और इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
वीरल ने बताया कि सिया की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के हेड अर्जुन सरीन से उनकी बात हुई और उन्होंने बताया कि बीते रात को सिया काफी अच्छे मूड में थी और वो एक सॉन्ग कोलैबोरेशन को लेकर काफी उत्साहित थी. ऐसे में उन्हें भी नहीं पता कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सिया ने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज को देखा जाए तो कहीं से भी ये नहीं लगता कि वो दुखी हैं या मायूस हैं. वो हमेशा अपने प्यारभरे अंदाज में मुस्कुराते हुए लोगों को एंटरटेन करती थी. वीरल ने लोगों से आग्रह किया कि मानसिक तनाव होने पर अपने करीबी लोगों से बातचीत करें लेकिन इतना बड़ा कदम कभी न उठाएं