महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक पर बनी फिल्म के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली है। मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में उनका शव मिला। अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के नौकर ने इस घटना की जानकारी सबसे पहले पुलिस को दी।



सुशांत ने बतौर बैकअप डांसर करियर शुरू किया था। टीवी पर उनका पहला सीरियल बालाजी टेलीफिलम्स का ‘किस देश में है मेरा दिल’था। इसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था। इसके बाद ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से उन्हें शोहरत मिली। वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए। उन्होंने काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके और केदारनाथ फिल्मों में काम किया था।
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना में हुआ था। 2000 के शुरुआत में उनका परिवार दिल्ली में बस गया था। सुशांत की 4 बहनें हैं। उनमें से एक मीतू राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।



Previous Post Next Post