सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपने दो बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी M11 और गैलेक्सी M01 लॉन्च कर दिए हैं। गैलेक्सी M11 दो वैरिएंट में अवेलेबल है,

 इसमें पंच होल डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जबकि गैलेक्सी M01 सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है, इसमें वॉटरड्ऱॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे मिलेंगे।



दोनों फोन एंड्रॉयड 10 ओएस और वन UI पर काम करते हैं और इनमें डोल्बी एटमॉस साउंड सपोर्ट मिलता। कंपनी ने गैलेक्सी M11 को दुबई में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। हालांकि गैलेक्सी M01 को पहली बार कंपनी ने अपने पोर्टफोलिया में जोड़ा है।

गैलेक्सी M11 का 3GB+32GB वैरिएंट 10999 रु. और 4GB+64GB वैरिएंट 12999 रु. का है

गैलेक्सी M01 के 3GB रैम +32GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है




Post a Comment

Previous Post Next Post