सोशल मीडिया पर आजकल क्रिकेटर्स का फीमेल लुक काफी वायरल हो रहा है। इसमें चेहरा तो मेल क्रिकेटर्स का है लेकिन उन्हें फीमेल टच दे दिया है। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री भी पीछे कहां रहने वाली है।
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के मेल लुक सामने आए हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के अलावा मंदिरा बेदी का फीमेल लुक शामिल है।
फैन्स इनकी फोटो देखकर कॉमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस नए लुक की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
दीपिका पादुकोण एक तरफ जहां दाढ़ी-मूंछ में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट का मेल वर्जन काफी क्यूट दिख रहा है।
फैन्स अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को पहचानकर कॉमेंट सेक्शन में उनका नाम लिख रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा का लुक बेहद टफ है। दाढ़ी-मूंछ के साथ उनका हेयरकट उन्हें मेल लुक दे रहा है। आलिया भट्ट खुद अपना मेल वर्जन देखकर हैरान रह जाएंगी।
इससे पहले एक्ट्रेसेज और एक्टर्स के बुढ़ापे की फोटोज भी जमकर वायरल हुई थी। ऐश्वर्या राय बच्चन का भी मेल लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। दीपिका पादुकोण दाढ़ी-मूंछ और मिलिट्री कट बालों में नजर आ रही हैं। श्रद्धा कपूर को तो इस तस्वीर में पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।