सुशांत सिंह राजपूत की मौत से फैंस के साथ इंडस्ट्री के कई करीबियों को तेज धक्का लगा है। हर कोई सुशांत के डिप्रेशन का कारण इंडस्ट्री द्वारा ना अपनाया जाना बता रहा है।
हाल ही में खबरे हैं कि सुशांत ने 8 फिल्में साइन की थीं जिनमें से 7 से उन्हें निकालकर दूसरे कलाकारों को ले लिया गया। इस मामले के गर्म होने पर अब बिहार में एकता कपूर समेत 7 निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है जिससे एकता कपूर काफी दुखी हैं।
हाल ही में एकता ने अपना दुख जताते हुए लिखा, 'सुश को कास्ट ना करने पर केस करने के लिए शुक्रिया। जबकि असल में मैंने ही उसे लॉन्च किया है। लोग बातों को कितना जटिल बना देते हैं इसपर मैं दुखी से भी ज्यादा हूं। प्लीज परिवार और दोस्तों के शांति से शोक मनाने दीजिए।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कनेक्शन में बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें सलमान खान भी शामिल हैं'।
आगे उन्होंने शिकायत के बारे में बताते हुए लिखा, 'मुझपर आरोप हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को लगभग 7 फिल्मों से निकाला गया है और उनकी कुछ फिल्मों को रिलीज नहीं किया गया। इस तरह की स्थिति बनीं जो उसे बड़ा कदम उठाने पर मजबूर करती हैं- एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने ऐसा कहा'।
आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंनें इन सभी पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। बातचीत में ओझा ने दावा किया कि अगर आरोप सही साबित होने पर सभी आरोपियों को 10 साल तक की कैद हो सकती है।
उन्होंने कहा, "आईपीसी की धारा 306 और 109 के तहत 'केस कंप्लेन' यानी परिवाद पत्र दाखिल हुआ है। ये धाराएं आत्महत्या करने के लिए उकसाने की हैं।"