• आतंकियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम के वागूरा इलाके में सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर भी हमला किया

  • इस हमले में सुरक्षा बल का एक जवान घायल हुआ है, इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है, सर्च ऑपरेशन जारी है
  •  हंदवाड़ा के काजीबाद इलाके के पास सोमवार को सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने तुरंत हमले का जवाब देते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। हालांकि, इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि सात घायल हुए हैं। हमले के बाद सीआरपीएफ ने इलाके को सील कर दिया है। इलाके में आतंकियों की छानबीन की जा रही है।
    इस बीच, आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम के वागूरा इलाके में भी सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया है। इस हमले में सीआईएसएफ का जवान घायल हुआ है। सुरक्षा बलों ने इस इलाके को सील कर दिया है।
  • कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान शहीद हुए थे
    इससे पहले, हंदवाड़ा में शनिवार रात हुए एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हैदर था। आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद उत्तरी कश्मीर के एक घर में सुरक्षाबलों ने हमला बोला। आतंकियों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा था, उन्हीं को बचाने सेना और पुलिस की टीम गई थी। इन लोगों को सुरक्षाबलों ने छुड़वा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post