खेतड़ी नगरदेवता ग्राम पंचायत के श्योलपुरा गांव में तीन दिन से लापता एक नाबालिग छात्रा का शव कुएं में मिला। पुलिस इस शव को निकाल ही रही थी कि गांव के ही एक युवक ने दूसरे कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनाें एक ही कुनबे के रहने वाले है। पुलिस प्रेम प्रसंग जुड़ा मामला मानकर जांच कर रही है। नाबालिग छात्रा के गायब होने पर मंगलवार को उसके परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था।
डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को देवता ग्राम पंचायत के श्योलपुरा निवासी सुनीता देवी ने अज्ञात के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी अंजू को बहला- फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे सूचना मिली की गांव के ही एक सूखे कुएं में उसकी लड़की पड़ी हुई है।
सूचना पर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से लोरिंग मशीन से छात्रा के शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही थी कि तभी सूचना मिली की गांव का एक युवक बाढा की ढाणी सीमा में बने हुए सूखे कुएं में कूद गया। मौके पर युवक के चचेरे भाई प्रदीप ने बताया कि उसका चचेरा भाई मनीष (18) पुत्र दीवान सिंह पानी की बाेतल को कुएं में डालने के बहाने कुएं के पास आया और कूद गया, उसे पकड़ने का भी प्रयास किया लेकिन उससे पहले ही वह कूद गया।
पुलिस ने दोनों के शव कुएं में से निकाल कर अपने कब्जे में लेकर खेतड़ी के राजकीय अजित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। नाबालिग छात्रा की मां सुनिता ने बताया कि सोमवार सुबह उसकी बेटी घास लेने के लिए निकली थी, जब वह दस बजे तक घर वापस नही आई तो आस-पास जाकर देखा तो घर के पास उसकी चप्पल व घास काटने वाली गंडासी मिली, लेकिन उसका कहीं पता नही चला।
मामले की करेंगे जांचबालिग छात्रा की मां ने मंगलवार को बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। बुधवार सुबह उसका शव उसके घर से 500 मीटर दूरी पर मिली। छात्रा को कुएं से निकालते समय गांव के ही मनीष के कुएं में कूद कर आत्म हत्या करने की सूचना मिली। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग मामले की जांच की जाएंगी। विजय कुमार, डीएसपी खेतड़ी
Post a Comment