लाेड़ता में चार दिन पहले एक ही परिवार के 11 लाेगाें की सामूहिक माैत का सिरा अभी पुलिस तलाश भी नहीं कर पाई कि मंगलवार काे एक और कत्ल में उलझ गई।
मामला बनाड़ थाने के नांदड़ी क्षेत्र का है। निगम टीम सुबह नाै बजे यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की हौदी की सफाई कर रही थी, तभी कचरे में एक थैली मिली, जिसमें इंसान के कटे हुए दोनों हाथ व दाेनाें पैर थे।
सूचना मिलते ही डीसीपी ईस्ट सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू ही की थी, कि शाम पांच बजे फिर सूचना मिली कि उसी जगह पर एक थैली में आदमी का कटा हुआ सिर मिला है। देर रात तक पुलिस और निगम की टीमें सीवर जेट मशीनों से हौद से जुड़ी पाइप लाइनों में धड़ तलाशने में जुटी थी।
रात करीब 10:30 बजे उसकी शिनाख्त मेड़ता के खाखड़की का निवासी चरणसिंह जाट (जाजड़ा) उर्फ सुशील पुत्र नेमाराम के रूप में हुई। उसकी दो माह पहले ही कृषि विभाग में एएओ के रूप में नौकरी लगी थी। वह डेगाना के खुड़ी पंडवाला में पोस्टेड था। वह 10 अगस्त को घर से लापता था।
पुलिस के अनुसार किसी ने दूसरे स्थान पर हत्या करने के बाद शव को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर सीवरेज लाइन के बड़े मैन होल में डाल दिए होंगे। उसी लाइन से बहते हुए सिर व हाथ-पैर वाली थैली यहां तक पहुंची होगी। बनाड़ थाने में हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है।
डीसीपी (ईस्ट) धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नांदड़ी गौशाला के पीछे एसटीएफ प्लांट (सीवरेज प्लांट) के पास एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी है। इस पर टीम मौके पर पहुंची। वहां प्लांट के सुपरवाइजर पूनमचंद वाल्मीकि और ऑपरेटर पप्पू मंडल ने बताया कि मंगलवार सुबह प्लांट में जाने वाली हौदी में आए कचरे को साफ कर रहे थे।
उसमें एक कपड़े की थैली भी निकली। उसे खाेला ताे इंसान के दाेनाें हाथ और दाेनाें पैर कटे हुए मिले। यह थैली प्लांट में आने वाली पाइप लाइन से आई है। हाथ-पैर जिस थैली में मिले, उस पर भाग्यलक्ष्मी टेक्सटाइल कपड़े के व्यापारी आनंदपुर कालू, जिला पाली छपा हुआ है, जो सफेद-लाल रंग की है।
पुलिस ने इन्हें कब्जे में लेकर एमजीएच मोर्चरी में रखवाया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इस पर डीसीपी यादव, एडीसीपी (ईस्ट) भागचंद, एसीपी (मंडोर) राजेंद्र दिवाकर, बनाड़ थानाधिकारी अशोक आंजणा भी मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस टीम ने निगम दस्ते के साथ आसपास तलाश की। संभवतया किसी ने हाथ पैर किसी धारदार कटर मशीन से काटे थे।

Post a Comment