भरतपुर जिले में नदबई क्षेत्र के गांव अखैगढ में घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। लड़की की मां ने नदबई थाने में केस दर्ज कराया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार अखैगढ़ निवासी नाबालिग की मां ने मामला दर्ज कराया है कि वह प्रतिदिन की तरह खेड़ली मजदूरी के लिए गई थी। उसका पति बीमार बेटी का इलाज कराने के लिए गया था। उसकी 15 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। मौका पाकर गांव का ही सन्नी पुत्र मिठ्ठन जाटव घर में घुस गया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
उसकी बेटी को धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताएगी तो उसके इकलौते भाई को मार दूंगा। पीड़िता ने बताया कि गांव के ही बन्टू पुत्र पप्पू जाटव ने आरोपी सन्नी के कहने पर दुष्कर्म का वीडियो बनाया और उसकी पुत्री को दुष्कर्म करने के लिए मानसिक यातनाएं देने लगा। आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post