जिले के मतौड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती का एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म का वीडियो बना कर उसे लगातार ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया।
परेशान युवती ने 3 अगस्त को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत के पश्चात उसकी बड़ी बहन ने अपनी माता को बताया कि पीड़िता को ब्लैकमेल कर कुछ युवक लगातार दुष्कर्म कर रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की। जिसके बाद पीड़िता के पिता के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और उसने तुरंत मतौड़ा थाना अधिकारी के सामने परिवाद पेश कर मुकदमा दर्ज करवाया।
तीन अगस्त को की थी आत्महत्या
मतौड़ा थाना अधिकारी नेमाराम ने बताया कि पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्राथमिक शिकायत थाने में पेश की जिस ने बताया कि लोहावट के सारणों की ढाणी निवासी श्याम पुत्र जगमाल विश्नोई सहित कुछ अन्य लोगों ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था।
उस घटना का वीडियो बनाकर वे उसे लगातार ब्लैकमेल करते रहे और बार-बार वीडियो के दम पर दुष्कर्म करते रहे। जिससे परेशान होकर उसकी पुत्री ने गत 3 अगस्त को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में मर्ग दर्ज करवाया था। पोस्टमार्टम में नशीला पदार्थ खाने की पुष्टि हुई थी।
बहन ने घर वालों को बताया ब्लैकमेल के बारे में
थानाधिकारी नेमाराम ने बताया कि युवती के अंतिम संस्कार के बाद मृतका की बड़ी बहन ने अपनी मां को बताया कि पीड़िता के साथ कुछ युवक एक वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर लगातार दुष्कर्म कर रहे थे। इस बात की जानकारी जब मृतका के पिता को मिली तो उन्होंने मतौड़ा थाने में परिवाद पेश कर मामले की एफआईआर दर्ज करवाई है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 व 306 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।

Post a Comment