सोमवार सुबह जिले के गोगुंदा इलाके में हाईवे पर घसियार गांव के पास गाय को बचाने के चक्कर में बजरी से भरा ओवरलोड ट्रेलर पलट गया।
हादसे में ट्रेलर के नीचे दबने से चालक व खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। इसके बाद दोनों का शव ट्रेलर के नीचे से निकालने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गोगुंदा की ओर से तेज गति से ट्रेलर आ रहा था। अचानक घसियार गांव के पास सड़क पर गाय को बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान केबिन में दबने से चालक व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हाईवे पर एक तरफ का रास्ता हुआ बंद।
हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
हादसे के कारण गोगुंदा उदयपुर हाईवे बाधित हो गया है। यहां गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। साथ ही, पुलिस व पेट्रोलिंग टीम द्वारा दोनों शवों निकालने का प्रयास जारी है। पुलिस ने यातायात मार्ग एक तरफा सुचारू रुप से चालू करवा दिया है।


Post a Comment