खांडा फलसा इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर कॉल किया और तीन बार तलाक बोल दिया। इस तलाक को खत्म करने के लिए अब वह महिला को अपने भाई के साथ हलाला का दबाव बना रहा है।
इसी तरह, एक अन्य मामले में नई सड़क इलाके रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया, क्योंकि वह उसके दोस्त के साथ सोने को तैयार नहीं हो रही थी। दोनों के खिलाफ महिला थाना ईस्ट में केस दर्ज हुए।
महिला थाना (ईस्ट) थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि मूलतया फलोदी के निकटवर्ती बाप हाल खांडा फलसा इलाके में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। इसके बाद से ही उसका पति उसे प्रताड़ित करने लगा। गत वर्ष 27 अगस्त को उसके पति ने मोबाइल पर कॉल किया और तीन बार तलाक बोल दिया।
इसके कुछ दिनों बाद ही उस व्यक्ति ने किसी रिश्तेदार के माध्यम से कहलवाया कि यदि महिला आरोपी के भाई के साथ हलाला के लिए तैयार हो जाए, तो वह दुबारा निकाह करने के लिए तैयार है। आरोपी की इस शर्त को सुनकर महिला के पीहर वालों ने भी साफ इनकार कर दिया और आरोपी और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया।
दूसरी रिपोर्ट रातानाडा हाल नई सड़क इलाके में रहने वाली एक महिला ने बताया कि गत वर्ष 25 दिसंबर को उसकी शादी आखलिया चौराहे के निकट क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति से हुई थी और कुछ माह पूर्व ही वह नई सड़क पर अलग मकान में रह रही है। गत दिनों पहले महिला से उसके पति ने अपने दोस्त के साथ संबंध बनाने की बात कही, तो वह उस पर बिफर पड़ी।
करीब महीना भर पहले महिला ने पति से घर में खाने-पीने का सामान नहीं होने की बात कही, तो वह झगड़ने लगा और पुरानी शर्त दोहराते हुए तीन बार तलाक बोल दिया। पीड़िता ने तत्काल घर पर ताला लगा बाहर गई, शाम को लौटी, तो दूसरा ताला लगा मिला। पीड़िता ने प्रयास के बाद पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाई।

Post a Comment