राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत के बाद जोधपुर जिले के फलोदी से भाजपा विधायक पब्बाराम विश्नोई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विश्नोई ने स्वयं मैसेज भेज खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। उनका पुत्र व पौत्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इससे पहले कल रात राजेन्द्र गहलोत ने ट्वीटर के जरिये स्वयं को पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। पब्बाराम ने हाल ही में विधानसभा सत्र में भाग लिया था। विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के दौरान अन्य कई विधायक उनके संपर्क में आए थे। ऐसे में उनके संपर्क में आए विधायकों को भी क्ववारैंटाइन रहने की सलाह दी जा सकती है।
जोधपुर में पिछले 48 घंटाें में 401 काेराेना राेगी मिल चुके हैं। शनिवार काे 214 रोगी मिले और रविवार काे 187 संक्रमित मिलने के साथ दाे मौत भी हुई। अच्छी बात यह रही कि इन दाे दिनाें में 517 राेगी ठीक भी हुए। शनिवार काे 288 व रविवार काे 229 डिस्चार्ज हुए। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 9206 पहुंच गया। अगस्त के 16 दिनों में 2355 रोगी मिलने के साथ 26 संक्रमितों की जान भी जा चुकी हैं। इस माह में औसतन 147 रोगी रोज मिले हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगामी एक सप्ताह में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार को छू जाएगा। अब तक 7400 रोगी डिस्चार्ज हो चुके हैं और एक्टिव केस 1685 बचे हैं।
जुलाई के मुकाबले अगस्त के पहले पखवाड़े में 8.19% राेगी बढ़े
अगस्त के पहले 15 दिनाें में 2168 राेगी मिले, जाेकि कुल संक्रमिताें का 24.04% है। वहीं जुलाई के पहले पखवाड़े में 1429 रोगी मिले थे। यानी जुलाई के मुकाबले अगस्त के पहले 15 दिनों में 8.19% राेगी बढ़ गए। हालांकि डिस्चार्ज भी इस माह में अधिक हुए है। जुलाई के पहले 15 दिनों में 572 व अगस्त में 2392 रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका हैं।
अगस्त के पहले 15 दिनाें में 2168 राेगी मिले, जाेकि कुल संक्रमिताें का 24.04% है। वहीं जुलाई के पहले पखवाड़े में 1429 रोगी मिले थे। यानी जुलाई के मुकाबले अगस्त के पहले 15 दिनों में 8.19% राेगी बढ़ गए। हालांकि डिस्चार्ज भी इस माह में अधिक हुए है। जुलाई के पहले 15 दिनों में 572 व अगस्त में 2392 रोगियों को डिस्चार्ज किया जा चुका हैं।
संक्रमित कार्यकर्ता के संपर्क में आए थे गहलाेत
भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलाेत से एक कार्यकर्ता दाे-तीन दिन पहले घर मिलने आया था, जाे बाद में पाॅजिटिव आया। इस पर गहलाेत ने भी जांच करवाई तो संक्रमित पाए गए। हालांकि कोई लक्षण नहीं होने से होम आइसोलेशन में रखा है। उन्होंने व पब्बाराम ने पिछले 5-6 दिन के भीतर संपर्क में आए कार्यकर्ताओं व अन्य से होम आइसोलेट होने व जांच करवाने की अपील की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलाेत से एक कार्यकर्ता दाे-तीन दिन पहले घर मिलने आया था, जाे बाद में पाॅजिटिव आया। इस पर गहलाेत ने भी जांच करवाई तो संक्रमित पाए गए। हालांकि कोई लक्षण नहीं होने से होम आइसोलेशन में रखा है। उन्होंने व पब्बाराम ने पिछले 5-6 दिन के भीतर संपर्क में आए कार्यकर्ताओं व अन्य से होम आइसोलेट होने व जांच करवाने की अपील की है।
जन्म लेते ही संक्रमित मिला नवजात, मां निगेटिव
शहर में शनिवार काे एक अनाेखा मामला समाने आया। एमडीएम के जनाना विंग में एक नवजात जन्म के तुरंत बाद संक्रमित पाया गया। उसकी मां छीपा काॅलाेनी निवासी गुलाफसा 4 अगस्त काे पाॅजिटिव आई थी। तब उम्मेद से एमडीएम जनाना विंग भेजा गया। यहां सिजेरियन डिलीवरी से पहले किए रिपीट टेस्ट में वह निगेटिव आई। 13 अगस्त को उसने बच्चे काे जन्म दिया। अगले दिन एहतियात के लिए दाेनाें की जांच की गई, जिसमें रविवार काे नवजात पाॅजिटिव पाया गया और मां का दूसरा रिपीट टेस्ट भी निगेटिव आया। अब बच्चे को मां से अलग रखा गया है। उसे दूध पीने के लिए ही मां को दिया जा रहा है।
शहर में शनिवार काे एक अनाेखा मामला समाने आया। एमडीएम के जनाना विंग में एक नवजात जन्म के तुरंत बाद संक्रमित पाया गया। उसकी मां छीपा काॅलाेनी निवासी गुलाफसा 4 अगस्त काे पाॅजिटिव आई थी। तब उम्मेद से एमडीएम जनाना विंग भेजा गया। यहां सिजेरियन डिलीवरी से पहले किए रिपीट टेस्ट में वह निगेटिव आई। 13 अगस्त को उसने बच्चे काे जन्म दिया। अगले दिन एहतियात के लिए दाेनाें की जांच की गई, जिसमें रविवार काे नवजात पाॅजिटिव पाया गया और मां का दूसरा रिपीट टेस्ट भी निगेटिव आया। अब बच्चे को मां से अलग रखा गया है। उसे दूध पीने के लिए ही मां को दिया जा रहा है।

Post a Comment