21.45 लाख रुपये मूल्य से भरा चावल का ट्रक लूट व ड्राइवर की हत्या मामले में बिलाड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। इनमें एक लूट का चावल खरीदने वाला व दूसरा एक बाल अपचारी शामिल है। जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि ट्रक लूट व हत्या मामले में घासीराम पुत्र मल्लाराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी चांदेलाव बाडिया पुलिस थाना रास जिला पाली को व अन्य बाल अपचारी को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि आरोपी घासीराम लूट का चावल खरीदने का आरोपी है जबकि बाल अपचारी घटना में सहयोगी है।
उन्होंने बताया कि माल आरोपी घासीराम के गांव से उसके रिश्तेदार के घर में बने कमरे से बरामद कर लिया गया। थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मुख्य आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मुख्य आरोपियों को पकड़ने के बाद कई अन्य जानकारियां मिलेगी। उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को ट्रक भावी के पास मिला व ड्राइवर का शव पाली जिले के गरनिया ग्राम के पास मिला। चावल कांडला ले जाया जा रहा था।

Post a Comment