जोधपुर 
लाखों रुपए मूल्य के चावल से भरा ट्रक लूटने के बाद ट्रक ड्राइवर की हत्या कर शव फेंक दिया गया। खाली ट्रक भावी गांव के पास मिला जबकि शव पाली जिले के गरनिया गांव के पास मिला है।
 ट्रक दिल्ली से माल भरकर कांडला के लिए रवाना हुआ था।
मंगलवार सायं लगभग साढ़े 6 बजे ट्रक लूट व ड्राइवर के अपहरण का मामला बिलाड़ा थाने में दर्ज करवाया करवाया गया था और उसके कुछ घंटों बाद ही रात को लगभग ढाई बजे पाली जिले के गरनिया गांव के पास शव मिलने की सूचना आ गई। जैतारण पुलिस को सूचना दी गई और शव जैतारण मोर्चरी में रखवाया गया और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस हत्यारों की तलाश में लग गई।
थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि संदीप कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा ने रिपोर्ट में बताया कि हमारी कंपनी की गाड़ी अलीपुर दिल्ली से 21.45 लाख रुपए के चावल भरकर 5 अगस्त की सायं लगभग नौ बजे कांडला गुजरात के लिए रवाना हुई थी।

गाड़ी को ड्राइवर आमिर (23) पुत्र संजय खान निवासी गांव नगला परान छाता जिला मथुरा उत्तरप्रदेश चला रहा था। गाड़ी में जीपीएस ट्रैक करने पर पता चला कि गाड़ी भावी रेल ट्रैक के पास मिली। गाड़ी व ड्राइवर को लूट लिया। ड्राइवर नहीं मिला और अनहोनी का अंदेशा जताया।
पुलिस उपनिरीक्षक रामकुंवार ने बताया कि मामला दर्ज होने के लगभग आठ घंटे बाद पाली जिले के गरनिया गांव के पास पुल के समीप शव मिलने की सूचना आई। जिसे जैतारण मोर्चरी में रखवाया गया और बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया। ट्रक को बिलाड़ा थाने लेकर आए।








































Post a Comment

Previous Post Next Post