राजस्थान में सावन सूखा बीतने के बाद भादों में मानसून अपनी रंगत दिखा रहा है। शुक्रवार को जयपुर में 12 बजे तक कुल 125 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं, बारिश का दौर अब भी जारी है। शहर के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हो चुके हैं।
 सिविल डिफेंस की 13 टीमें अलग-अलग इलाकों के लिए रवाना कर दी गई हैं। जयपुर में गुरुवार देर रात से शुरू हुआ बरसात का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। बारिश का पानी भरने से जयपुर अटक सा गया। शहर के निचले इलाकों में कमर तक पानी भर गया। चौड़ा रास्ता में पानी में कारें डूब गई।
वहीं, भारी बारिश के बीच प्रशासन द्वारा इमरजेंसी नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। जयपुर के लिए एसडीआरएफ कमांडेंट डॉ अमृता दुहान ने पांच टीमों को तैनात किया है। जो रेस्क्यू अभियान चलाएगी। साथ ही निचले इलाकों में फंसे लोगों को भी निकाला जाएगा। इस दौरान आरटीओ ऑफिस, रोडवेज मुख्यालय, रेलवे डीआरएम ऑफिस, खासा कोठी, सर्किट हाउस, हाथी गांव, जल महल के सामने का क्षेत्र भी जलमग्न हो गया है। होटल तीज, आबकारी थाना सहित विभिन्न कार्यालयों में बरसात का पानी घुस गया है।
जयपुर के चौड़ा रास्ता में कारें पानी में डूब गईं।
जोरदार बारिश का असर पूरे शहर में है। चौड़ा रास्ता क अलावा परकोटे, मानसरोवर, सांगानेर, मालवीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। बारिश से सीकर रोड पर पानी भरने से लगा लंबा जाम लगया। जाम लंबा होने पर पुलिसकर्मियों ने यातायात को सुचारू करवाने का प्रयास किया। वहीं बरसात से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। जयपुर में घने बादलों के कारण सुबह ही अंधेरा सा छा गया तथा वाहन चालकों को हैडलाइट ऑन करके वाहन चलाने पड़े।
जयपुर परकोटे में घरों के अंदर पहुंचा पानी।
जयपुर। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर तेज बारिश से सड़क पर बहता पानी।
चौड़ा रास्ता में पानी के करण खराब हुई बाइक।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड बने आश्रय स्थल
जयपुर में बारिश इतनी तेजी से आई कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड यहां तक कि एटीएम में अपने को बारिश से बचाया। भारी बारिश के कारण जयपुर के फेयरमोंट के आस-पास पानी भर गया। इससे विधायकों को भी विधानसभा पहुंचने में परेशानी आई।
बस्सी उपखण्ड के देवगांव में लगातार 7 घण्टे से बारिश जारी है।सन 2017 के बाद तीन साल बाद नदियों पानी आ रहा है।
सुबह 5 बजे से जयपुर में लगातार बारिश जारी।
शाहपुरा में त्रिवेणीधाम नदी में चार साल बाद पानी की आवक।
सड़कें बनी दरियां
जलमहल से आमेर जाने वाली सड़क पर पानी भरने के कारण जाम लग गया। सुदर्शनपुरा नाला उफान पर आ गया जिससे वहां वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया। द्रव्यवती नदी में भी तेजी से पानी की आवक जारी है। मानसागर झील के सामने भी 3 फीट तक पानी भर गया।
जयपुर परकोटे के चौड़ा रास्ते पर गाड़ियां पानी में डूबी।
विधायकपुरी थाने की दीवार गिरी।
जयपुर परकोटे में भरा पानी।
जयपुर जिले के जयसिंहपुरा खोर में भरा पानी।
बादलों के बीच ढका नाहरगढ़ का किला।
पूर्वी राजस्थान में जमकर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अच्छी बरसात हो रही है। सबसे अधिक बरसात बारां जिले के शाहबाद में 127 मिमी हुई है। वहीं दौसा में 124 मिमी, करौली में 101 मिमी, सवाई माधोपुर के बामनवास में 6 मिमी तथा पश्चिमी राजस्थान के सांचोर में 32 मिमी बरसात हुई है। पुर ब्रह्मपुरी क्षेत्र में घर के अंदर पहुंचा पानी।
पानी में अटके वाहन।
जयपुर की सड़कें जलमग्न हुई।
जयपुर के गणपति प्याजा मॉल के अंदर घुसा पानी।
त्रिवेणीधाम नदी में बहने लगा पानी।
जयपुर में सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी।
बाड़ेबंदी से विधानसभा लाए गए विधायकों की बस भी पानी में फंसी।
जौहरी बाजार में भी गाड़ियां पानी में डूबी।

Post a Comment

Previous Post Next Post